Home उत्तराखंड चमोली जिला अस्पताल को मिला आक्सीजन प्लांट, सीएम ने किया वर्चअल उद्घाटन

चमोली जिला अस्पताल को मिला आक्सीजन प्लांट, सीएम ने किया वर्चअल उद्घाटन

411
0

चमोली। चमोली जिला अस्पताल को आक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो गया है। सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस आक्सीजन प्लांट का वर्चअल तरीके से उद्घाटन किया। ये प्लांट तकरीबलन 45.90 लाख की लागत बना है। जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगने से अस्पताल के सभी बेड तक तक ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सरकार कोविड के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी संशाधन जुटा रही है। जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्लांट शुरू होने से यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

सरकार में राज्यमंत्री डा० धन सिंह रावत कहा कि सीमांत जनपद चमोली के जिला अस्पताल में 200 एलपीएम क्षमता का प्लांट एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को यहां से रेफर करके हायर सेंटर भेजने की जरूरत नही पडेगी। उन्होंने बताया कि कि कर्णप्रयाग में भी आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है और जल्द वहां आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए वैक्सीन की कोई कमी नही है और वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है।

राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिले के दर्जनों स्वास्थ्य केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण किया है और कही पर भी कोई कमी नही रखी गई है। जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा किया जा रहा है। इस महामारी में सरकार जनता के साथ है। जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया है। बताया कि रैणी गांव में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल के पुर्ननिर्माण हेतु 6 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है और इसके टेडंर भी हो गए है। साथ ही भंग्यूल गांव को जोड़ने के लिए 4 किलोमीटर सड़क भी स्वीकृत की गई है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत, ब्रदीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 एमएस खाती, सीएमएस डा0 जेएस चुफाल, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अला दिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleत्रिवेन्द्र के आहवान पर युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
Next articleऊर्जा कर्मियों ने किया बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here