Home उत्तराखंड आईडीपीएल में अस्थायी कोविड केयर अस्पताल शुरू

आईडीपीएल में अस्थायी कोविड केयर अस्पताल शुरू

659
0

देहरादून। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिला अस्पतालों के साथ-साथ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में आक्सीजन प्लांट लगाएगी। अभी तक प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में तकरीबन 11 आक्सीजन प्लांट स्थापित कर चुकी है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने बुधवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस कोविड केयर सेंटर का नाम ‘रायफल मैन जसवंत सिंह रावत एमवीसी कोविड केयर सेंटर’ रखा गया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोविड के साथ ब्लैक फंगस का भी उपचार किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के उपचार के लिए भी सेंटर में एक वार्ड आवश्यक सुविधाओं से युक्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि की गई है।

प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता है। जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।

वहीं बुधवार को ही मुख्यमंत्री ने अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आईसीयू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री इस इस मौके बताया कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगो को ईलाज में मदद मिलेगी। इन जनपदों से अधिकांश मरीज ईलाज के लिए श्रीनगर आते हैं। कोविड के बाद अन्य बीमारियों के ईलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी। सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो। इसकी समय से पूरी तैयारी रखी जाय।

Previous articleऊर्जा कर्मियों ने किया बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान
Next articleटीकाकरण बना टेढ़ी खीर, किसे बतायें अपनी पीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here