Home उत्तराखंड विधानसभा दफ्तर से सीएम तीरथ ने शुरू किया कामकाज

विधानसभा दफ्तर से सीएम तीरथ ने शुरू किया कामकाज

367
0

देहरादून। प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अपने विधानसभा कार्यालय में पूजा हवन के बाद काम-काज शुरू किया। सीएम बनने के बाद गुरूवार को पहली बार तीरथ सिंह रावत विधान सभा दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में कोविड को हराकर जनता के विश्वास को जीतना व जनता के मुताबिक ही सरकार काम करेगी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डा० धन सिंह रावत और तमाम विधायक मौजूद रहेे।

Previous articleटीकाकरण बना टेढ़ी खीर, किसे बतायें अपनी पीर
Next articleइसी सत्र से शुरू होगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक महाविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here