Home उत्तराखंड मंगलवार को खरीदें अपने बच्चों की कापी किताबें, ये रहेगा दुकान खुलने...

मंगलवार को खरीदें अपने बच्चों की कापी किताबें, ये रहेगा दुकान खुलने का समय

1027
0

देहरादून। यदि आप अपने बच्चों के लिए कापी-किताबें और स्टेशनरी खरीदना चाहते हैं तो मंगलवार को आप खरीद सकते हैं। सरकार ने एक जून को को स्टेशनरी की दुकानें खोलने की छूट दी है।

प्रदेश सरकार ने सोमवार को कोविड कफ्र्यू को 8 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन इसमें कुछ रियायत भी दी है। सरकार ने इस सप्ताह परचून की दुकाने 2 दिन यानि 1 जुन और 5 जून को दोपहर 1 बजे तक परचून की दुकानें खोलने की छूट दी है। साथ ही 1 जून यानि मंगलवार को स्टेशनरी की दुकानें खोलन की छूट दी है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कफ्र्यू को 8 जून तक बढ़ाने के फैसला लिया गया है। सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुसार अब परचून की दुकानें सप्ताह में दो दिन खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही दुकान खुलने का समय 8 बजे से 1 बजे तक कर दिया गया है। जिसमें पूर्व की भांति आवश्यक सेवाओं दूध, मीट, मछली, फल, सब्जी की दुकाने खोली जा सकेगी।

सुबोध उनियाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता नजर आ रहा है। लेकिन अपने स्तर पर सरकार पूरी तरीके से रोकथाम जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों में कमी आएगी तो परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जाएगी।

Previous articleसीएम तीरथ ने टिहरी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण
Next articleसीएम तीरथ ने तम्बाकू का सेवन ना करने की प्रदेशवासियों से की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here