Home Uncategorized अभाविप ने बांटे राशनकिट और भोजन के पैकेट

अभाविप ने बांटे राशनकिट और भोजन के पैकेट

314
0

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी वैश्विक महामारी में लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हुई है। एबीवीपी महानगर ईकाई से जुड़े जरूरतमंद लोगों को राशन की किट उपलब्ध करा रहे हें। संगठन रसोई भी चलाई जा रही है जिससे भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित किये जा रहे हैं।

प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं लगातार 17 दिनों से ‘परिषद की रसोइ’ में जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट बना कर,गांधी शताब्दी,दून हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों को और घण्टाघर व शहर के अन्य स्थानों पर जाकर जरुरतमन्दो को वितरित किये जा रहे हैं। परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 3542 भोजन पैकिट वितरित किये चुके हैं।

अभाविप के जिला संयोजक ऋषभ रावत ने बताया गया हैं कि देहरादून महानगर में 5 इकाइयों में घर घर जा कर कार्यकर्ताओं द्वारा थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच की जा रही है। विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की पाठशाला भी संचालित की जा रही हैं। जिसमे परिषद कार्यकर्ता गाँवों में शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। अब तक रायपुर में 600 परिवारों को राशन किट भी निशुल्क दे चुके हैं।

इस कार्य में विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, गढ़वाल छात्रा प्रमुख तान्या वालिया, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विस्तारक कैलाश बिष्ट, मृदुल भट्ट,विपिन भट्ट, प्रांजल नेगी,,आकृति बिष्ट, विकास कोहली,मनीष राय,गौरव तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं।

Previous articleडेंगू की रोकथाम को लेकर मुख्यसचिव की बैठक, इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
Next articleउत्तराखण्ड में निजी बसों का संचालन होगा शुरू, पहाड़ के लोगों की मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here