Home उत्तराखंड आपदा प्रबंधन मंत्री गुरूवार से पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर, देखें पूरा...

आपदा प्रबंधन मंत्री गुरूवार से पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर, देखें पूरा कार्यक्रम

340
0

देहरादून। राज्य के आपदा प्रबधंन एवं पूर्नवास मंत्री डाॅ धन सिंह रावत गुरूवार से पांच दिवसीय गढ़वाल मण्डल भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान डाॅ रावत जनपद पौड़ी, रूद्रप्रयाग, व टिहरी में जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठकें लेने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 प्रबधंन का भी निरीक्षण करेंगे।

यहां मीडिया को जारी के एक बयान में डाॅ रावत ने बताया कि आगामी मानसून के मध्यनजर आपदा की दृष्टि से सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही दैवीय आपदा से निपटने के लिए प्रर्याप्त धनराशि भी जिलों को जारी कर दी गई है।

इसी क्रम में 10 जून से 15 जून 2021 तक चार जिलों का भ्रमण कर आपदा की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जायेगा। गुरूवार को श्रीनगर गढ़वाल में कोविड वेक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण, रेलवे द्वारा निर्माणाधीन रणीहाट पुल एवं श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण, पुलिस सभागार में जिला अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

जबकि 11 जून को राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बुघाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू का निरीक्षण, खिर्सू मोटर मार्ग इण्टर लाॅकिंग कार्य का शिलान्यास, ब्लाक मुख्यालय में बिडोलगाड़ पाबौ पम्पिंग योजना के लाभान्वित ग्रामसभाओं के प्रधान एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेंगी।

इसके अतिरिक्त विधायक निधि से निर्मित पंचायत भवन टीला तथा स्योली मल्ली पेयजल योजना का लोकार्पण के साथ ही स्योली तल्ली मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया जाना शामिल हैं।
12 जून को पैठाणी उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम के साथ ही पैठाणी में कण्डारस्यूं ग्रामसमूह पम्पिंग योजना के लाभाविन्त ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।इसके अलावा बनास, दौला, सिरतोली, कुठकण्डई, बडेथ, नौड़ी, में जनसम्पर्क कर पल्लीसैंण एवं तिरपालीसैंण उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्र्रम में प्रतिभाग करेंगे।

13 जून को थलीसैंण के अन्तर्गत मैखोली-देवराड़ी-कठूडखाल-दैड़ा मोटर मार्ग का निरीक्षण, बिन्देष्वर मंदिर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास तथा निर्माणाधीन बिंदेश्वर मंदिर के निर्माण निरीक्षण किया जायेगा। इसी क्रम में उप-स्वास्थ्य केन्द्र बूंगीधार एवं सीएससी स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में निर्माणाधीन आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण तथा ब्लाक सभागार में लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे।

14 जून को एलोपैथिक चिकित्सालय सैंजी का निरीक्षण ब्लाॅक मुख्यालय पाबौ में बिडोलगाड़-पाबौ में पम्पिंग योजना से लाभाविन्त ग्रामसभाओं के प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही दोपहर बाद विकास भवन पौड़ी में जिलाधिकारी पौड़ी, मुख्यविकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, तथा खण्ड विकास अधिकारी, पाबौ एवं खिर्सू के साथ पुस्तकालयों की स्थापना एवं साक्षरता के सम्बंध में बैठक करेंगे। इसके उपरान्त जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक लेंगे।

15 जून को जनपद रूद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन की बैठक लेने के उपरान्त श्रीनगर गढ़वाल में जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी एवं कार्यदायी संस्था गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अधिकारियों के साथ कमलेश्वर महादेव-धारी देवी-देवलगढ़- खिर्सू क्यूकालेश्वर पर्यटन सर्किट के सम्बंध में बैठक करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद विकास भवन सभागार टिहरी में जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक लेंगे।

Previous articleकैबिनेट मीटिंगः14 महत्चपूर्ण मुद्दों को मिली मंजूरी, पढ़िए विस्तार
Next articleशिक्षाः सीएम तीरथ ने की अटल उत्कृष्ट विद्यालय की वेबसाइट लाॅच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here