Home उत्तराखंड CORONA UPDATE: 400 नये कोरोना केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 53359,...

CORONA UPDATE: 400 नये कोरोना केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 53359, साल के अंत में आएगी कोरोना वैक्सीन।

400
0
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 400 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 53359 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 44535 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7849 एवं टोटल मृत्यु 702 है. आपको बता दें कि जहां कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक और देशभर में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं सरकार की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम के लिए बड़ा संकेत मिल रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस साल के आखिरी तक कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. लेकिन वह किस मात्रा में और कितनी मिलेगी इसके लिए है सरकार होमवर्क कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की उपलब्धता के अनुसार जरूरी और जरूरतमंदों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री का कहना है कि जब वैक्सीन आ जाएगी तो उत्तराखंड को एक साथ 1 करोड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएंगी, लेकिन इस बात की तैयारियां की जा रही है कि प्राथमिकता के साथ ठीक तरिके से वैक्सीनीसन हो जाए, इसकी रणनीति बनानी है. वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमिति नेगी का कहना हे कि केंद्र सरकार के द्वारा एक रोड मैप तैयार करने के लिए कहा गया है, कि किस तरह वैक्सीन जनता को दी जाएगी, हर 5 दिन में इसको लेकर एक प्रोटोकॉल भी बनेगा और एक सॉफ्टवेयर भी इसके लिए तैयार होगा कि कहां पर वैक्सीन दी जा रही है.

Previous articleपटेलनगर स्थित एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि का तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित।
Next articleसीएम ने ग्रामप्रधान और ग्रामवासियों से QDA द्वारा सम्पर्क स्थापित कर प्रणाली का किया शुभारंभ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here