देहरादून। सोशल मीडिया में डाक्टरों के स्थानान्तरण आदेश की एक सूची वायरल हो रही है। इस सूची में डाक्टरों की वर्तमान तैनाती और नये तैनाती स्थल का जिक्र किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग में उत्तराखण्ड शासन ने भले ही अभी कोई तबादला आदेश जारी ना किया हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग में ये सरकारी आदेश जमकर वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट की अभी तक किसी जिम्मेदार द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इससे पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है।
चर्चा है कि कई बड़े चिकित्सक देहरादून हरिद्वार में पोस्टिंग पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे थे, लेकिन ऐसे कोई भी नाम वायरल लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहे हैं। वायरल इस सूची से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल भी तैर रहे हैं। देखिये पूरी सूची