सहसपुर। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मिशनरक्तदान मुहिम नौजवान बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के मिशन रक्तदान से प्रेरित होकर रविवार को कारबारी ग्रांट, विधानसभा सहसपुर में युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस स्वैच्छित रक्तदान शिविर में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण को स्वस्थ रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया।
आपको बता दें कि मिशन रक्तदान मुहिम को आज पूरा एक महीना हो गया है और इस एक महीने में कई सौ ब्लड यूनिट एकत्रित कर ब्लड बैंकों को दी जा चुकी हैं। युवाओं का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए काफी अच्छा संकेत है।
इस मौके पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना के कठिन दौर में, इससे बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए ब्लड बैंकों को रक्त की कमी से उभारने की हमारी कोशिश सफल रही। हमारा यह सिलसिला आगे भी निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने रक्तदान के लिए आगे आए युवाओं का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में सहयोग देने के लिए उन्होंने ब्लड बैंक की टीम को भी धन्यवाद दिया।