Home उत्तराखंड सीएम तीरथ ने किया पीवीसी टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ, बच्चों को दिमागी...

सीएम तीरथ ने किया पीवीसी टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ, बच्चों को दिमागी संक्रमण और निमोनिया से बचाता ये टीका

637
0

देहरादून। उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) की शुरूआत रविवार से शुरू हो गया है। ये टीका न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव में कारगर है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा पीवीसी टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।

इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। पीवीसी का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, प्रणव कुंवर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleपर्वतारोही सविता कंसवाल को सीएम तीरथ ने किया सम्मानित
Next articleपर्यटन सचिव दिलीप जावलकर पैदल मार्ग से पहुंचे केदारनाथ धाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here