Home उत्तराखंड आठ महीने के बच्चे के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर

आठ महीने के बच्चे के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर

631
0

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने आठ महीने के बच्चे के पेट से ट्यूमर निकालकर बच्ची को नया जीवन दिया। बच्ची का वजन 6 किलोग्राम है शरीर के कुल वजन का 15 प्रतिशत ट्यूमर एक अप्रत्याशित मामला है। आमतौर पर इतने छोटे बच्चों में 800 ग्राम वजन का ट्यूमर नहीं होता है। बच्ची के माता पिता बेहद गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। बच्ची का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अन्तर्गत हुआ। बच्ची के माता पिता ने अस्पताल के डाॅक्टरों, अस्पताल प्रबन्धन व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रति आभार व्यक्त किया।

विकासनगर निवासी एक महिला ने 2 महीने पहले अपनी बच्ची के पेट में एक बड़ी गांठ को महसूस किया। बच्ची का पेट अप्राकृतिक रूप से बढ़ रहा था। महिला ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ शिशु शल्य सर्जन डाॅ मधुकर मलेठा से परामर्श लिया। सीटी स्कैन कराने पर पाया गया कि ट्यूमर बच्चे के पूरे शरीर में फैला हुआ है। अभिभावकों के साथ परामर्श के बाद डाॅक्टर मधुकर मलेठा ने बच्ची की सर्जरी की सलाह दी। 2 घण्टे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद 800 ग्राम के ट्यूमर को निकाला गया। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को रिट्रोपैरीटोनियल टेरेटोमा कहते हैं।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार धवन ने कहा कि आयुष्मयान योजना से अस्पताल में प्रति माह सैकड़ों की संख्या में मरीज लाभान्वित होते हैं। यह सरकारी की महत्वपूर्णं स्वास्थ्य योजना है। गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल में आयुष्मान योजना की गाइडलाइन के अनुसार हर सम्भव उपचार उपलब्ध करवाया जाता है।

ऑपरेशन टीम में डाॅ सौरभ, एनेस्थीसिया विभाग, डाॅ सुरभी, सिस्टर रत्ना, सिस्टर श्रीति, सिस्टर जानकी आदि शामिल रहे।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ले सुनी सैनिकों की समस्याएं, कहा, जल्द बनेगी डोईवाला में सीएसडी कैंटीन
Next articleआपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह की केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री से मुलाकात, दो एयर एम्बुलेंस की रखी मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here