Home उत्तराखंड उत्तराखंड वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिए 39,95,58000 रूपये...

उत्तराखंड वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिए 39,95,58000 रूपये व्यय की मिली स्वीकृति।

443
0
The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat calling on the Union Home Minister, Shri Amit Shah, in New Delhi on August 19, 2019.
देहरादून। जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत चोरपानी, मुनि की रेती में स्लज मैनेजमेंट प्लांट परियोजना के लिए 8 करोङ 67 लाख रूपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति दी गई है। यह योजना शत प्रतिशत केन्द्र पोषित होगी। इस सम्बन्ध में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृति के दिनांक से चार माह के भीतर परियोजना अवार्ड कर दी जानी होगी जबकि अवार्ड किए जाने के बाद 6 माह में इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड पेयजल निगम इसकी कार्यदायी संस्था होगी। इसके साथ ही जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फोर क्लीन गंगा द्वारा उत्तराखंड के वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए 39 करोङ 95 लाख 58 हजार रूपये की प्रशासनिक और व्यय की स्वीकृति प्रदान की है। शत प्रतिशत केन्द्र पोषित इस परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ गंगा में योगदान करना है। विशेष रूप से नदी क्षेत्र में भूगर्भीय व पारिस्थितिकीय पूर्णता को बनाए रखते हुए अनंत वन धारा विकसित करने का कार्य इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

Previous articleविधायकगणों एवं अधिकारियों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की ली शपथ।
Next articleCORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 704 नये कोरोना केस, 716 लोगों की हो चुकी मृत्यु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here