देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की।
उन्होंने डीएम को बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर के बीचो बीच स्थित सुभाष रोड एवं कॉन्वेंट रोड पर सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सीवर सड़क पर बहने लगता है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।
जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों को मौके पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डा० अशोक अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अमित कुमार, अतुल शर्मा, रानी सैनी, परवीन भंडारी, सुमन सिंह मनोज कुमार उपस्थित रहे।