Home उत्तराखंड भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमण्डल, सीवर...

भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमण्डल, सीवर लाईन को जल्द दुरस्त की रखी मांग

337
0

देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की।

डीएम के समक्ष सीवर लाइन की समस्या पर चर्चा करती भाजपा नेत्री पूनम शर्मा

उन्होंने डीएम को बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर के बीचो बीच स्थित सुभाष रोड एवं कॉन्वेंट रोड पर सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सीवर सड़क पर बहने लगता है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।

जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों को मौके पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डा० अशोक अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अमित कुमार, अतुल शर्मा, रानी सैनी, परवीन भंडारी, सुमन सिंह मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Previous articleमिशन रक्तदान के साथ पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र का कुमाऊ दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Next articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे भीमताल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्चागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here