देहरादून। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी ने डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के गांव थाल में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछी और प्रदेश सरकार की विकासकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।
गांव थाल में जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड की जनउपयोगी योजना के तहत ग्रामीणों को आयुष रक्षा किट भी वितरित की। इसके मौके पर हंसो देवी हीरा सिंह सोलंकी, जसवंत सिंह पवार, अशोक पवार समेत बड़े तादाद में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।