Home उत्तराखंड कोरोना की तीसरी लहर विषय पर दीपाली फाउण्डेशन ने किया वेबिनार का...

कोरोना की तीसरी लहर विषय पर दीपाली फाउण्डेशन ने किया वेबिनार का आयोजन

412
0

देहरादून। सामाजिक सरोकारों की संस्था दीपाली फाउंडेशन ने कोरोना की तीसरी लहर विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। जिसमें विषय विशेषज्ञों ने इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस ऑनलाइन मीटिंग की शुरुआत दीपाली द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद दीपाली फाउंडेशन में आए हुए सभी अतिथि विशिष्ट अतिथि गण का परिचय और स्वागत फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीती शुक्ला ने कराया।

इस मीटिंग में वन विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण और इको ब्रक्स के बारे में बताया। इस बैठक में डा० रमा शर्मा, आर्मी सेवानिवृत राष्ट्र सेविकास समिति प्रांत सेवा प्रमुख केन्द्र जम्मू कश्मीर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रही।

इस मीटिंग के दौरान कल्पना पांडे और सरिता जुयाल ने योग का दैनिक जीवन में महत्व का समझाया। इस बैठक में तकरीन 19 लोग मौजूद रहे। बैठक का समापन लता शर्मा के कल्याण मंत्र की प्रस्तुति के बाद किया गया।

Previous articleसहसपुर विधानसभाः कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी पहुंचे शकरपुर, दिव्यांगजनों को वितरित किये राशन किट
Next articleचीड़बाग, शौर्य स्थल पहुंचे सीएम धामी, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here