Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र गढ़वाल भ्रमण के लिए रवाना

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र गढ़वाल भ्रमण के लिए रवाना

363
0

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार से गढ़वाल पर भ्रमण रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में हरेला पर्व मनाएंगे। विगत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में देहरादून में वृक्ष दान कर हरेला पर्व की शुरुआत की।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में हरेला महोत्सव के तहत एक लाख पीपल, बरगद व गूलर प्रजाति के वृक्षों को लगाने का हमने लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही हर लक्ष्य संभव है इसलिए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ का आह्वान किया गया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र गुुरूवार से 6 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान पौडी, रूद्रप्रयाग और चमोली जिलों के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

Previous articleप्रकृति के चित्तेरेः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने रखा हरेला पर्व पर एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
Next articleसीएम धामी और सीडीएस विपिन रावत में बीच सामरिक विषयों पर हुई चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here