सहसपुर। उत्तराखण्ड में संस्कृति और प्रकृति के समन्वय के पर्व हरेला की धूम है। प्रदेश भर में पेड़-पौधे लगाकर इस लोकपर्व को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत ग्राम सभा भुड्डी में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पौधे भी वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला उत्तराखण्ड का एक महत्वपूर्ण लोकपर्व है। जो हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण तो करना ही चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ उनके संरक्षण का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में विज्ञान की तरक्की के साथ-साथ मानव जीवन में सुख-सुविधाएं तो बढ़ी है। लेकिन इन सुख-सुविधाओं के साधनों ने पर्यावरण के संतुलन पर असर डाला है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए हमें अधिक-अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि औषधीय पौधे और फलदार वृक्ष लगाएं जाएं ताकि मानव और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित हो सके।
इस दौरान सहसपुर प्रमुख सीमा नेगी, हरेंद्र नेगी , निटु सिंह, नरेश राना, उमेद रावत, चूनू सिंह, मनजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांगजनों को वितरित किया राशन किट
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने हरेला पर्व पर सहसपुर विधान सभा के तहत ग्राम सभा सोरन डोबरी में दिव्याँगों को राशन भी वितरित किया।
इस अवसर पर सीमित नेगी, सुनील कश्यप, राजेश, निखिल रतुडी, सुमित भट्ट, उप प्रधान सचिन रतुडी, सुमन भट्ट आदि उपस्थित रहे।