देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य मेडिकल कालेजों में इंटर्न डाक्टरों के स्टाइपेंड बढ़ा दिया है। पहले राज्य के मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों को बतौर स्टाईपेंट 7500 प्रतिमाह दिया जाता था। इंटर्न डाक्टर लम्बे समय से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। इंटर्न डाक्टरों की इस मांग का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्टाइपेंड 7500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 17 हजार रूपये कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का बड़ा योगदान रहा है।