CORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 294 नये कोरोना केस, 782 लोगों की हो चुकी मृत्यु।
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 294 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 55641 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 47971 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6576 एवं टोटल मृत्यु 782 है.