Home उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ ने की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से शिष्टाचार...

राजकीय शिक्षक संघ ने की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से शिष्टाचार भेंट, सहयोग का दिया आश्वासन

554
0

देहरादून। शासन से शिक्षा विभाग में फेरबदल के बाद नई जिम्मेदारी मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपना नया पद भार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि शासन ने शिक्षा विभाग को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए विगत दिवस बड़े पैमाने पर फेरबदल किया।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने इन अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिष्टाचार भेंट की। संघ ने निदेशक सीमा जौनसारी, निदेशक (प्रा०) रामकृष्ण उनियाल, समग्र शिक्षा निदेशक और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा० मुकुल कुमार से कार्यभार ग्रहण करने के बाद भेट की और पुष्प गुच्छ और पौधा भेंट कर बधाई दी। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर वार्ता की। प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व तय तिथि पर ही हेडमास्टर पद पर डीपीसी कराने को कहा।

निदेशक (मा०) सीमा जौनसारी ने कहा कि उनके स्तर पर शिक्षकों के किसी भी प्रकार के प्रकरण को रोका नहीं जाएगा और जो भी लम्बित प्रकरण है उनका त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा। निदेशक (प्रा०) राम कृष्ण उनियाल ने भी कहा कि शिक्षकों का हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा० मुकुल सती ने प्रतिनिधिमण्डल का आश्वासन दिया जिला स्तर पर शिक्षकों प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने भी इन अधिकारियों को अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सोहन माजिला, संरक्षक एम० एम० सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुभाष झल्डियाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुज चैधरी, प्रांतीय प्रवक्ता सुन्दर कुवर थे।

Previous articleअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
Next articleसीमा जौनसारी ने संभाला चार्ज, कहा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम तय समय पर घोषित करना रहेगी प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here