1 नवंबर से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला।
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. कैबिनेट बैठक में कुल 18 प्रस्ताव आए.जिनमें से 17 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली. जबकि 1 प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. वहीं बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी कि मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी एक नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दी गई है. अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
आपको बता दें कि नवंबर से यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज खोलने की भी पूरी तैयारी है. 15 अक्टूबर तक एग्जाम कम्पलीट कराने के बाद 31 अक्टूबर तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद नवंबर में कॉलेज ऑफलाइन मोड में खुल सकते हैं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत का कहना है कि अब ऑफलाइन पढ़ाई करवाई जायेगी. इसके लिए ऑड-ईवन मोड में भी बच्चों को कॉलेज बुलाने का विकल्प रखा गया है. अंतिम फैसला 15 तारीख को सभी कुलपति के साथ मीटिंग में किया जाएगा.