Home उत्तराखंड सीएसआरः एसजेवीएन की पहल, मोबाईल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया

सीएसआरः एसजेवीएन की पहल, मोबाईल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया

249
0

देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्द लाल शर्मा ने शिमला तथा आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एसजेवीएन फाउंडेशन की सीएसआर पहल- सतलुज संजीवनी सेवा के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में एक मोबाइल हेल्थ वैन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गीता कपूर निदेशक (कार्मिक)-सह-अध्यक्ष, एसजेवीएन फाऊंडेशन, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहीं।

एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रति सदैव वचनबद्ध है और अपने सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए प्रयासरत रहता है।

स्थानीय समुदायों को 14 मोबाइल हेल्थ वैनों के जरिए उनके घरद्वार पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सतलुज संजीवनी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन सीएसआर फाउंडेशन के झंडे तले वर्ष 2012 में की गई।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि पहले से ही 13 मोबाइल हेल्थ वैनें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार एवं महाराष्ट्र के 11 जिलों, 101 ग्राम पंचायतों तथा 197 सामुदायिक स्थानों को कवर करते हुए सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसके अंतर्गत नौ लाख से ज्यादा लोगों को उपचार सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। प्रत्येक मोबाइल हेल्थ वैन में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा सहायक स्टाफ से युक्त एक क्वालिफाइड मेडिकल टीम होती है और यह बेसिक डायग्नोस्टिक परीक्षण उपकरणों से लैस होती है।

एसजेवीएन फाउंडेशन कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में वित्तीय मदद देने सहित स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं दक्षता विकास, समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण, सततशील विकास, संस्कृति,विरासत एवं प्रसिद्ध स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन, खेलों के विकास, सशस्त्र बल के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु उपाय, कुदरती आपदाओं/विपदाओं के दौरान राहत, अवसंराचनात्मक विकास, सामुदायिक विकास तथा ग्रामीण विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।

एसजेवीएन को नवोन्वेषी एवं सततशील सीएसआर पहलों की जरिए समाज पर सकारात्मतक प्रभाव डालने के प्रति किए गए इसके प्रयासों के सम्मानस्वरूप कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। कंपनी को कोरोना वारियर्स की श्रेणी के अंतर्गत सीआईडीसी विश्व कर्मा अवार्ड-2021 से नवाजा गया है। इसके स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न पहलों की शुरूआत करने के लिए हेल्पएज इंडिया द्वारा ‘’गोल्ड प्लेट अवार्ड‘’से भी नवाजा गया है।

Previous articleमुख्य सचिव ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा
Next articleएनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने करगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here