Home उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, आपने लगाई क्या?

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, आपने लगाई क्या?

654
0

देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज दून अस्पताल पहुंच कर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब तक सूबे में वैक्सीन की 57 लाख 35 हजार डोज लग चुकी है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से अछूता नहीं रहेगा, इसके लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कर दी है। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

सूबे में कोविड-19 के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने खुद मोर्चा सम्भाल रखा है। डा. रावत ने आज दून अस्पताल पहुंच कर खुद भी वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने प्रदेश कहा कि राज्यभर में अब तक वैक्सीन की 57 लाख 35 हजार डोज लोगों को लग चुकी है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है। इसके लिए राज्य में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रत्येक माह केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को 14 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि अगले माह से राज्य को 20 लाख डोज मिलनी शुरू हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया से मुलाकात कर आग्रह किया था जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकृति दी थी। विभागीय मंत्री ने नोडल अधिकारी डा. कुलदीप मार्ताेलिया को वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए राज्य में प्रत्येक दिन एक लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया।

डा. रावत ने अगले कुछ महीनों में टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर करने की बात कही, ताकि राज्य निर्धारित समय से पहले शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर सके। वहीं उन्होंने अधिकारियों को गांवों में बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग लोगों को घर पर ही टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिये।

Previous articleमुख्य सचिव की दो-टूक, जनसमस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
Next articleदून विवि में डॉ भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here