देहरादून। कपरौली कड़ाकोट में सड़क निर्माण और क्षेत्र में अस्पताल स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदी सेनवाल ने बताया कि ग्राम कपरौली कड़ाकोट कीर्तिनगर के तहत थानाकुला, ब्रतकुण्ड व कणसाल अनुसूचित बस्ती में मोटर मार्ग निर्माण कार्य होना है। लेकिन इसका प्रकरण लम्बे समय से वनाधिकारी टिहरी गढ़वाल में लम्बित है। इस क्षेत्र में सड़क ना होने के कारण स्थानीय लोगों का सामना करना पड़ता है।
वहीं आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस क्षेत्र में एक अस्पताल बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तकरीबन 15 हजार की आबादी है। लेकिन यहां भी अस्पताल नहीं जिस कारण क्षेत्र के लोगों को हर छोटी-बड़ी बीमारी को लेकर ऋषिकेश देहरादून का रुख करना पड़ता है।
कुलदीप सेनवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कपरौली कड़ाकोट में जल्द मोटर रोड निर्माण के लिए डीएम को संस्तुति दे दी है। वहीं क्षेत्र में अस्पताल के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिये हैं।