Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने अब गरीब परिवारों के आय बढ़ाने का...

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने अब गरीब परिवारों के आय बढ़ाने का उठाया बीड़ा

583
0

सहसपुरः कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी क्षेत्र की जनसेवा में लगातार जुटे हुए हैं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान टीम राकेश नेगी द्वारा कोरोना पीड़ितों की की सेवा से क्षेत्र की जनता भालिभांति परिचित हैं। वहीं अब युवा नेता राकेश नेगी ने विधान सभा क्षेत्र के गरीब परिवारों के आय को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।

गरीब परिवारों की आय को ब़ढ़ाने के मकसद से रविवार को राकेश नेगी के प्रयास से मेडिकल अम्बेसडर संस्था की ओर सहसपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत गरीब परिवारों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सहयोग किया गया। स्थानीय एसजीआरआर स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम क्षेत्र के तकरीबन 150 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से साइकिल, सिलाई मशीन, सब्जी की रेहड़ी, फास्ट फूड कार्नर, मुर्गी के दबड़े एवं मुर्गी पालन के लिए 30 मुर्गे दिए गए।

इस मौके पर सहसपुर की ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी, बीडीसी पुष्पा देवी, अर्चना मौर्य, हरिहर पौथल, कालूराम मेहता, हरेन्द्र सिंह नेगी समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Previous articleकपरौली-कड़ाकोट में सड़क अस्पताल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष
Next articleकलम सिंह चौहान बने संयुक्त निदेशक, ग्रामीणों ने जताई खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here