Home उत्तराखंड CORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 423 नये कोरोना केस, 814...

CORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 423 नये कोरोना केस, 814 लोगों की हो चुकी मृत्यु।

433
0
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 423 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 56493 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 49631 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5682 एवं टोटल मृत्यु 814 है.

Previous articleपीएमजीएसवाई द्वारा बनाया जा रहा चोपता-फलासी मोटर मार्ग विवादों में।
Next articleबहुजन क्रांति मोर्चा ने दलितों के शोषण और महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर दिया धरना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here