Home उत्तराखंड सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म, दिसंबर में...

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म, दिसंबर में होंगी कोरोना के चलते टली परीक्षाएं।

439
0
देहरादून। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लटकी छह परीक्षाएं दिसंबर तक हो सकती हैं. इसके बाद अगले साल अप्रैल में कई विभागों में भी नौकरी का पिटारा खुलने वाले है. दरअसल कोरोना वायरस प्रसार के चलते उन लोगों को झटका लगा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे. पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बोर्ड एग्जाम के चलते सेंटर नहीं मिले फिर कोविड के चलते एग्जाम लटक गए. अनलॉक में परीक्षाएं इसलिए नहीं हो पाईं क्योंकि ज्यादातर सेंटर्स क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील थे. अब आयोग दिसंबर तक परीक्षाएं एग्जाम करवाने जा रहा है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी कहते हैं कि अगर कोविड न होता तो ये परीक्षाएं हो चुकी होतीं. अब इन्हें दिसंबर में करवाया जाएगा. दिसंबर में होंगी ये परीक्षाएं
  • सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3- 280 पोस्ट
  • सहायक लेखाकार पंतनगर विश्वविद्यालय- 93 पोस्ट
  • पशुधन प्रसार अधिकारी रेशम निरीक्षक- 151पोस्ट
  • कनिष्ठ अभियंता सिविल- 221 पोस्ट
  • आबकारी और प्रवर्तन सिपाही- 127 पोस्ट
  • कनिष्ठ अभियंता- 252 पोस्ट

Previous articleCORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 549 नये कोरोना केस, 829 लोगों की हो चुकी मृत्यु।
Next articleसुप्रीम कोर्ट से उमेश कुमार को बड़ा झटका, ट्रांसफर पटिशन हुई रद्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here