देहरादून। पिछले दिनों कीर्तिनगर इण्टर कालेज में स्कूली छात्रों के बीच मार पिटाई के दौरान एक छात्र के निधन को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। गौरतलब है बीती 17 अगस्त को इण्टर कीर्तिनगर इण्टर कालेज में स्कूली छात्रों में आपस में मारपीट हुई जिसमें एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया था जिसके बाद में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट से इस घटना को गंभीरता पूर्वक लिया है। उन्होंने सभी स्कूल कालेजों के लिए सर्रकुलर जारी किया है कि इस तरह की लोमहर्षक घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल स्तर पर अनुशासन समिति का गठन किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह घटना स्कूल प्रांगण में हुई यदि स्कूल के प्रधानाचार्य या कोई शिक्षक यदि संवेनशीलता का परिचय देते और मामले में हस्तेक्षप करते तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने के लिए स्कूल में अनुशासन समिति का अनिवार्य रूप से गठन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य और शिक्षक लगातार स्कूल में बच्चों की कांउसिलिंग कराना भी सुनिश्चित करे।