Home उत्तराखंड एकता बिहार धरना स्थल पर करंट लगने से चार बेरोजगार फार्मासिस्ट घायल

एकता बिहार धरना स्थल पर करंट लगने से चार बेरोजगार फार्मासिस्ट घायल

619
0

 

एकता बिहार धरना स्थल पर करंट लगने से चार बेरोजगार फार्मासिस्ट घायल
देहरादून। देर शाम एकता बिहार धरना स्थल पर पानी भर जाने से वहां धरना स्थल पर धरने दे पर बैठे बेरोजगार फार्मासिस्टों पर करंट लगने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ पिछले 19 अगस्त से एकता बिहार में अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर है। मंगलवार देर शाम भारी बारिश के चलते वहां धरना स्थल पर पानी भर गया जिसके चलते धरना स्थल पर टेंट फर्नीचर और दूसरा सामान बह गया है। महासंघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां रात्रि में धरना दे रहे बेरोजगार फार्मासिस्ट विनोद, भूपेन्द्र, चन्द्रशेखर पाटनी, राकेश कोहली आदि को करंट लगने की भी सूचना है। जिन्हें घायल अवस्था में एम्बुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया है कि धरना स्थल पर पानी भर जाने से वहां मौजूद फर्नीचर और दूसरा सामान बह गया है। उन्होंने मांग कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करे और धरना स्थल को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाय। क्योंकि मौजूदा समय में धरना स्थल पर हालात बड़े खराब हैं और किसी भी समय कोई भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि रात्रि को वहां धरना स्थल पर करंट फैलने से उनके कई साथी घायल हो गये है जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसे में वहां धरना पर बैठना खतरे से खाली नहीं है।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में किया वृक्षारोपण। पीपल, बरगद आदि के वृक्ष रोपे गए
Next articleराजकीय शिक्षक संघ ने कीर्तिनगर मामले में व्यायाम शिक्षक के निलम्बन पर जताया एतराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here