सहसपुर। देहरादून में पिछले दो दिनों से भारी बरसात के चले नदी से सटे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है। सहसपुर विधानसभा के तहत ग्रामीणों क्षेत्रों में काश्तकारों की खड़ी फसलें बह गई है। तो आबादी वाले इलाकों में घरों में पानी घुसने से की खबरे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सहसपुर विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम पंचायत खुशहालपुर व जसोवाला ग्राम पंचायत में नदी का पानी घुस गया। इन गांव में बाढ़ जैसे हालात है। उफनते नदी के पानी से पूरा ये गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चले हैं। नदी ने गांव के खेतों में पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है। काश्तकारों की लहलहाती फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। खबर है कि ग्रामीण मुकेश कुमार और रतन कुमार का मकान पूरी तरह नदी में समा गया है।
सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया कि सुबह जब वे प्रभावित गांवों में पहुंचे तो पूरा गाँव जलमग्न था। कई ग्रामवासियों के खेत नदी ने अपने आग़ोश में ले लिये है। मुकेशकुमार व रतनकुमार का मकान नदी में समा गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुल्फ़म अली, कालू राम मेहता, शहज़ाद अली, सतीश पाल, नोरथु पाल, मदशिर अली हाजी, रसीद अली, अब्दुल करीम आदि मौजूद रहे