देहरादून। उत्तरकाशी प्रवास से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सीधे रानीपोखरी पंहुँचे। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त हुए पुल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र नव-निर्माण प्रक्रिया को आरंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह पुल केवल देहरादून ही नहीं अपितु समस्त गढवाल व बागेश्वर, पिथौरागढ जनपद को भी जोड़ता है इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द अधिकारी इसे आवागमन के लिए खोल सकें।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी से ही क्षतिग्रस्त पुल के नव-निर्माण हेतु जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया था। ताकि जनता को आवागमन में ज्यादा समय तक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।