नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। भारतीय जनता पार्टी कीर्तिनगर युवा मोर्चा ग्रामीण के मीडिया प्रभारी राजेश चौहान ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान राजेश चौहान ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से सांसद अनिल बलूनी को अवगत करवाया। सांसद अनिल बलूनी ने राजेश चौहान को इन समस्याओं को जल्द निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ सबका विकास ही भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है। सांसद बलूनी ने युवा वर्ग के बीच अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले युवा नेता राजेश चौहान की तारीफ जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजेश चौहान ने संघर्ष की बदौलत युवाओं की बीच अपनी एक बड़ी छाप छोडी़ है।