Home Uncategorized कैबिनेट में लाया जायेगा क्लीनिकल एक्ट संशोधन संशोधन प्रस्तावः डा० धन सिंह

कैबिनेट में लाया जायेगा क्लीनिकल एक्ट संशोधन संशोधन प्रस्तावः डा० धन सिंह

327
0

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा० धन सिंह रावत बुधवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकारी डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ ही निजी अस्पतालों, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में शीघ्र ही अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का संचालन शुरू कर दिया जायेगा जबकि हरिद्वार, रूद्रपुर तथा पिथौरागढ़ मेडिकल कालेजों का जल्द शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में रिक्त लगभग 350 पदों पर फैकल्टी की नियुक्ति की जायेगी ताकि मेडिकल कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके।

स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आर.के.जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांतीय व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एनएमओ के कार्यकारी अध्यक्ष ललित वाष्णेय, प्रांत सचिव डा. विनोद, डा. नीरज, डा. हिमांश ऐरन, डा. अशंक, डा. बिजयेन्द्र सिंह, डा.योगेश्वरी, डा. जे.पी. शर्मा, डा. गीता खन्ना, डा. डी.पी. पंत, डा. एस.डी. जोशी के अलावा दून मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, सीमा डेंटल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेज के एनएमओ से जुड़े छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Previous articleनैनीताल में 106 करोङ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Next articleउत्तराखण्ड का एक ओर जवान मनदीप सिंह शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here