देहरादून। महानगर में सीमाद्वार एवं इंदिरा नगर क्षेत्र में डेंगू के मामलों की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र के सीमाद्वार एवं इंदिरा नगर में महापौर की अगुवाई में फोगिंग अभियान चलाया गया।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम संयुक्त रुप से लगातार डेंगू के लारवा नष्ट करने हेतु उन्हें निर्देशित किया गया है।
स्थानीय पार्षद शुभम् नेगी ने बताया कि वृहद फागिंग में नगर निगम की ओर से 2 ऑटोमेटेड माउंटेड वैहकल एवं 20 फागिंग मशीनों के जरिये फागिंग की जा रही है।
शक्ति केन्द्र संयोजक इन्दिरा नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया की डेंगू को लेकर लगातार क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के संभावित खतरे के प्रति सजग रहना होगा। आसपास घर-गमलों, बाल्टियों इत्यादि में पानी को साफ करना होगा। क्योंकि डेंगू का लारवा साफ पानी में ही पनपता है।
इस दौरान पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा० आर०के० सिंह, डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिसर सुभाष जोशी, सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।