Home उत्तराखंड पुस्तक विमोचनः ‘स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान’ शैक्षिक एवं शोध गतिविधियों का...

पुस्तक विमोचनः ‘स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान’ शैक्षिक एवं शोध गतिविधियों का सिलसिलेवार दस्तावेज

470
0

देहरादून। श्री गुरूराम राय विश्वविद्यालय में इन दिनों हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में गुरूवार को एक विवि के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्याशाखा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विवि के कुलपति डा० उदय सिंह रावत की पुस्तक ‘स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान’ के प्रथम भाग का विमोचन किया गया।

इस मौके पर उत्तराखण्ड विवि के कुलपति प्रो० देवी प्रसाद त्रिपाठी, एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो् हेमचंद्र पांडे, विश्वविद्यालय गर्वर्निंग बॉडी के सदस्य प्रो०् एस०एस० रावत, दून विश्वविद्यालय के डीन मैनेजमेंट प्रो०एस०सी०् पुरोहित, दरबार साहिब के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डी०पी० ममगई समेत विवि के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान में दिसम्बर 2012 से मई 2016 के विविध शैक्षिक क्रियाकलापों, उपलब्धियों तथा अन्य अकादमिक संगोष्ठियों व कार्यशाला आदि का सिलसिलेवार विवरण प्रस्तुत किया गया है।

पुस्तक में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित इन विवरणों को एक दस्तावेज के रूप में संकलित करके उसे दर्शाने का जो यथोचित प्रयास किया गया है वह अपने में खास है।

स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान जहां उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों, शिक्षाविदों और प्रशासनिक कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूत्र के तौर पर लाभदायी होगी, वहीं यह विवि को अपनी उपलब्धि दर्शाने के लिए एक दस्तावेज का काम करेगी। यह पुस्तक विवि से सम्बन्धित शोधकर्ताओं व देश के अन्य विवि के लिए भी मिसाल पेश करने का काम करती है।

कुलपति डा० उदय सिंह रावत को शैक्षिक ज्ञान और प्रबंधन में चार दशक से भी ज्यादा का लम्बा अनुभव है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र घाट ब्लाक से ताल्लुक रखने वाले डा० रावत को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें उत्तराखंड रत्न सम्मान, उत्तराखण्ड गोमुख सम्मान, समाजश्री सम्मान, विजयश्री सम्मान, लीडरशिप अवार्ड, अमेरिका के जैविक संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, श्रीदेव सुमन अवार्ड आदि की एक लम्बे फेहरिस्त है। उनके अब तक 6 पुस्तकें 57 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके। निश्चित तौर पर स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान, शिक्षाविदों, शोध छात्रों को एक मार्गदर्शिका काम करेंगी।

Previous articleसहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क
Next articleटिहरी झील को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल, सीएम धामी ने डीपीआर तैयार करने को दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here