देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को ग्राम पंचायत सोडा सरोली में भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान भारी बारिश के चलते भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र सिरवालगढ़ एवं सोडा सरोली में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौके पर डीएम देहरादून एवं सचिव लोक निर्माण विभाग को फ़ोन कर प्रभावित क्षेत्रों को जल्द से जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने स्थानीय जनता के साथ सिरवालगढ़ एवं सोडा सरोली का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सिचाईं व राजस्व विभाग के अफसरों को भूस्खलन से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को जल्द सामान्य कराने के निर्देश दिए।