Home उत्तराखंड प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ ने किया सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए...

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ ने किया सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ, आदर्श सभा ने भी दिया समर्थन

716
0

देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का एकता बिहार धरना स्थल पर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। गौरतलब है प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनकी 14 सूत्री मांगों को लेकर कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि रविवार को महासंघ की ओर से सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार फार्मासिस्ट लगातार पिछले 19 अगस्त से 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी जिम्मेदार ने बेरोजगार फार्मासिस्टों की कोई सुध नहीं ली है जिससे फार्मासिस्टों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। 30 अगस्त 2021 को विभागीय मंत्री ने फार्मासिस्ट की 14 सूत्री मांगों को आगामी कैबिनेट में लाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक इस तरह की कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। लिहाजा बेरोजगार फार्मासिस्टों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया है। ताकि सरकार में बैठे जिम्मेदारों को सद्बुद्धि मिल सके और बेरोजगार फार्मासिस्टों की मांग पर समुचित कार्रवाई अमल में ला सके।

टिहरी ईकाई के मीडिया प्रभारी हरि प्रकाश सेनवाल ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं होता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और यदि सरकार की तरफ से जल्द ही 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती, तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जायेगा।

धरने देने वालों में है जय प्रकाश, सुधीर, धनपाल, रवि पाल, हरि प्रकाश, राकेश, अलीशा, संतोष, इन्दु,यमुना,विजय अरुण, पूनम, मनोज, विनोद, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।

महासंघ को मिल रहा है विभिन्न संगठनों का समर्थन

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ को विभिन्न संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। रविवार को आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश सेनवाल ने भी एकता विहार धरना स्थल पर पहुंच कर महासंघ को अपना समर्थन दिया है। कुलदीप सेनवाल ने का कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल है। कोई भी डाक्टर पहाड़ी क्षेत्र में सेवाएं देने को तैयार हैं। फार्मासिस्ट ही है जो पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ बनी हुई है। लेकिन प्रदेश सरकार आईपीएचएस मानको की आड़ में इस रीढ़ को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श सभा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार जल्द से जल्द फार्मासिस्टों की 14सूत्री मांगों पर अमल नहीं करती है तो आदर्श सभा भी बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ सडकों पर उतर कर उग्र अंादोलन करने मजबूर हो जायेगी।
आदर्श सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार चुरखण्डी ने कहा कि तिवारी सरकार के बाद किसी भी सरकार ने बेरोजगार फार्मासिस्टों की कोई सुध नहीं ली है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के नौजवान बेरोजगारी दंश झेलने को मजबूर हैं।

Previous articleबड़ी खबरः प्रीतम के बाद पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भी भाजपा में शामिल, कई बड़े नेता कर सकते भाजपा ज्वाइन
Next articleबेरोजगार फार्मासिस्टों ने टिहरी दौरे पर आये मुख्यमंत्री को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here