नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। सियासी दल विधानसभा चुनावों के पूरी तरह जुट चुके हैं। प्रदेश में यात्राओं और रैलियों का दौर शुरू हो चला है। प्रदेश पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। जहां भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता जनार्दन तक पहुंचा रही है वहीं दूसरी और विपक्षी दल बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भाजपा को कठघरे में खड़ी कर रही है।
देवप्रयाग विस के दिग्गज मंत्री प्रसाद नैथानी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने कांग्रेस की विकास योजनाओं को पलीता लगाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि इस सरकार में ठेकेदार और भ्रष्टाचार का ही विकास हुआ है। स्थानीय विधायक केवल अपने लोगों को ठेके दिलाने तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की बड़ी समस्या है। अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेयजल योजनाएं मंजूर कराई थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को आगे बढ़ाने की बजाय इन योजनाओं पर पलीता लगाने का ही काम किया। विधानसभा की दो पेयजल पम्पिंग योजनाएं भाजपा ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा।
अपने कार्यकाल के दौरान हमने क्षेत्र में पॉलटेक्निक और आईटीआई खुलवाने का काम किया ताकि क्षेत्र के नौजवान तकनीकी शिक्षा हासिल कर सके। लेकिन इस सरकार ने इन योजनाओं का ठंडे बस्ते में डाल दिया।
शिक्षा मंत्री रहते हमने इण्टरमीडियट स्तर पर स्कूलों में साइंस की कक्षाएं शुरू करवाई थी लेकिन मौजूदा सरकार में बैठे नुमाइंदे इससे एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सके। मौजूदा विधायक वहां कला वर्ग की कक्षाएं शुरू नहीं करवा सके। हालात ये हैं कि विधानसभा क्षेत्रों इण्टर कालेजों में साइंस तो है लेकिन आर्ट के बच्चे को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।