नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत पैंडुला के निवासी धरने पर है। गांववालों की एक ही मांग है कि अकरी बरजूला पेयजल योजना से उनके गांव को भी पानी मुहैया कराया जाए। गांव वालों को जल संस्थान से और भी कई शिकायतें हैं।
ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल बताते हैं कि पानी की समस्या को क्षेत्रीय विधायक से लेकर सम्बन्धित विभाग के अफसरों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अंत में ग्रामीण थकहार का धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गये हैं।
ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल का कहना है कि सरकार राजस्व गांव अमरोली में हर घर जल, हर घर नल, जल जीवन मिशनन योजना के अंतर्गत अमरोली के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि अमरोली अम्बेडकर गांव है लेकिन अकरी बर्जुला पंपिंग योजना का पानी ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रहा है।
प्रधान पैडुला अनुसार अकरी बार्जुला पंपिंग योजना के पानी के टैंक मानकों को ताक पर रख कर बनाये गये हैं। विभाग ने पानी के टैंक राजीव कुकसाल के खेतो में अपनी मनमर्जी से बनाए। इसके लिए विभाग ने भू-स्वामी से एनओसी लेना भी गंवारा नहीं समझा।
भू स्वामी राजीव कुकसाल ने बताया कि वो खेतो के मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के तमाम चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें अपने उपजाऊ खेतों का मुआवजा नहीं मिल पाया है।
प्रधान सुनय कुकसाल बाते हैं कि राजस्व उपनिरीक्षक के भूमि मुआवजे की रिपोर्ट होने के वावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।