Home उत्तराखंड कपरौली गांव में ये कैसा विकास? पाइपलाइन बिछाने को खोद दिये सारे...

कपरौली गांव में ये कैसा विकास? पाइपलाइन बिछाने को खोद दिये सारे रास्ते, दुरूस्त करना भूल गए

533
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। कपरोली अकरी बारजूला पंपिंग योजना में हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार ने कमीशन की मलाई खाई और इसका भुगतान गांववालों को करना पड़ रहा है।

दरअसल ताजा मामला कपरोली ग्राम सभा का है जहां ठेकेदार ने इस योजना के तहत पाइप लाइन तो बिछाई लेकिन इससे बड़ा नुकसान ग्राम पंचायत के सीसी मार्ग को हुआ। गांव में जहां भी पाइपलाइन बिछाई गई है नियमों और मानकों को ताक पर रख कर बिछाई गई है। पाईपलाइन बिछाने के नाम पर गांव में बने सभी सीसी मार्ग ध्वस्त कर दिये गए। हालात ये है कि गांव के रास्तों में बड़े-बड़े गड्डे बन गये है जो किसी भी वक्त हादसे को न्यौता देते नजर आते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इन भ्रष्ट अफसरों और ठेकेदारों के ऊपर सरकार में बैठे मंत्री संत्तरी का हाथ होता है तभी तो ये बेपरवाह होकर जनता के साथ खिलवाड़ करते है।

ग्राम प्रधान सुनील कुमार कहते है कि गांव में पाइप लाइन बिछाई तो गई लेकिन इससे गांव के सभी रास्ते खोद दिये गये जिससे गांव वालों का इन रास्तों में चलना मुहाल हो गया है। कई मर्तबा सम्बन्धित अधिकारियों और ठेकेदार को इस परेशानी के बारे में बताया गया लेकिन हर बार रास्ते सही करने का कोरा आश्वासन देकर वे अपना पल्ला झाड़ देते है।

Previous articleहिन्दी दिवस पर धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज में काव्यगोष्ठी आयोजित की गई
Next articleमुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु की अध्यक्षता में ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में हुई बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here