कीर्तिनगर। प्रदेश के पूर्व मंत्री और यूकेडी के बड़े नेता दिवाकर भट्ट एक सड़क हादसे में घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि दिवाकर भट्ट स्कार्पियों कार में सवार होकर हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे। लेकिन देवप्रयाग के नजदीक पंतगाव के पास उनकी गा़ड़ी का टायर फट गया जिससे उनकी कार बेकाबू होेकर पलट गई।
दिवाकर भट्ट के अलावा उनके साथ तीन और लोग भी सवार थे। घायलों को के इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल बागी ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया। उनके साथ गाड़ी में सवार लोगों का नाम मनोज भट्ट, कमल राणा और लक्ष्मण बागड़ी बताया जा रहा है।