नरेन्द्रनगर। गांधी व शास्त्री जयन्ती को राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को कालेज परिसर में 8 बजे प्रातः कालेज प्राचार्य डा० यू०सी० मैठाणी द्वारा ध्वजारोहण के उपरान्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कालेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा बारी-बारी से गांधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर मार्ल्यापण करते हुए उनके विचारों का स्मरण करते हुए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प किया। जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी के भजनों का गायन एवं एनएसएस ईकाई द्वारा परिसर सफाई को विशेषतौर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त मिष्ठान वितरित की गई। इस अवसर पर डा० सपना कश्यप, डा० नताशा, डा० सुधा रानी, डा० सोनिया गंभीर, डा० सोनी तिलारा, डा० संजय, डा० विक्रम वर्त्वाल, डा० संतोष कुमार, डा० विजय प्रकाश भट्ट, डा० जीतेन्द्र नौटियाल, डा० चन्दा नौटियाल, डा० राजपाल रावत, मुनिन्द्र, विशाल त्यागी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।