Home उत्तराखंड ‘मिली’ की शूटिंग को फिल्म निर्माता बोनी कपूर पहुंचे उत्तराखण्ड, सीएम धामी...

‘मिली’ की शूटिंग को फिल्म निर्माता बोनी कपूर पहुंचे उत्तराखण्ड, सीएम धामी से की मुलाकात

242
0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फिल्म निर्माता श्री बोनी कपूर ने भेंट की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आजकल देहरादून, हरिद्वार, मसूरी में फिल्म ‘मिली’ का फिल्मांकन किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मांकन के अनुकूल बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, मुन्स्यारी, चोपता, हर्षिल, पौड़ी, धनोल्टी समेत देश दुनिया के बेहतरीन शूटिंग डेस्टिनेशन हैं।

उत्तराखण्ड में फिल्माकारो को फिल्मांकन हेतु पूरा सहयोग दिया जा रहा है, इसके लिये फिल्मांकन के अनुकूल नीतियां भी बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने श्री कपूर से राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्मकारों से मिले सुझावों के अनुरूप फिल्म नीति में संशोधन किये जाएंगे।

Previous articleसीएम धामी का ऐलान, कुंजा बहादरपुर में बनाया जाएगा कृषि महाविद्यालय
Next articleलखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का उत्तराखंड में व्यापक असर, हरीश रावत समेत प्रदेशभर में कांगेसियों ने दी गिरफ्तारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here