Home उत्तराखंड पौड़ी, धारकोट गांव निवासी जवान विपिन सिंह सियाचिन में शहीद, क्षेत्र में...

पौड़ी, धारकोट गांव निवासी जवान विपिन सिंह सियाचिन में शहीद, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

403
0

देहरादून। सियाचिन से उतराखंड ले लिए एक दुखद खबर है। एक बार फिर उत्तराखण्ड का एक और जवान मां भारती के सेवा में सीमा पर शहीद हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए पौड़ी जिले के धारकोट गांव से ताल्लुक रखने वाला 24 साला जवान विपिन सिंह शहीद हो गया है। शहीद जवान 57 बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात था। विपिन सिंह की शहादत की खबर से पूर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

शहीद बिपिन सिंह के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद विपिन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है और लिखा है कि सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत ने भी विपिन सिंह की शहादत की सूचना पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Previous articleधर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज की शानदार प्रस्तुति ने दर्शको मंत्रमुग्ध किया
Next articleसीएम धामी का युवाओं पर फोकस, कहा स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना के तहत गांव-गांव में खोले जाएंगे जिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here