Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः फुटबाल मुकाबले में केवाईसी कैंट की टीम ने ट्राफी जीती

सहसपुर विधानसभाः फुटबाल मुकाबले में केवाईसी कैंट की टीम ने ट्राफी जीती

251
0

सहसपुर। सोमवार को ग्राम पंचायत कोटरा संतौर में ग्राम पंचायत समिति और युवा मंगल दल के सदस्यों द्वारा 3 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को इसका फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान राकेश नेगी ने फाइनल मुकाबले में पहुंचे टीम के सदस्यों का परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

तीन दिनी इस फुटबाल टूर्नामेंट में तकरीनबन 35 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद टेक्निकल एफसी, केवाईसी, कांडली बॉयज और योगावो सेमीफाइनल में पहुंची। सोमवार को सेमीफाइनल के बाद केवाईसी कैंट और टेक्नीकल एफसी गढ़ी कैंट फाइनल में पहुंची। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद केवाईसी कैंट की टीम ने ट्राफी अपने नाम की।

ग्राम पंचायत समिति के युवाओं का इस फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ जंग युवाओं का जागरूक करना था।

इस दौरान टूर्नामेंट समिति के आयोजक जीतू रावत, अखिल जोशी, तुषार राव, शुभम थापा, प्रेम थापा, अनमोल, अनिकेत परिहार समेत बड़ी तादाद में युवा खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे।

Previous articleउच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने एनईपी-2020 के कार्यान्वयन पर उच्च स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ
Next articleअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here