देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत जनसेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को मोथरोवाला दुधली रोड में वन विभाग के सहयोग से स्थानीय लोगो के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए व्यापक वृक्षारोपण की ज़रूरत है। उन्होंने वृक्षरोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मोथरोवाला में दो साल पहले वृक्षारोपण किया गया था आज वहाँ हरा भरा जंगल बन गया है। आज पीपल व बरगद व इसकी प्रजातियाँ के वृक्ष लगाने की ज्यादा आवश्यकता है। ये वृक्ष कार्बन को बड़ी मात्रा में सोख सकतें हैं। इसे देखते हुए ही हमने पीपल, बरगद, गूलर और इसकी प्रजातियों के रोपण का अभियान चलाया हुआ है।