Home उत्तराखंड कीर्तिनगर पुराने पुल से युवक ने लगाई अलकनंदा में छलांग

कीर्तिनगर पुराने पुल से युवक ने लगाई अलकनंदा में छलांग

658
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। पुराने पुल से एक युवक मैक्स वाहन से उतरकर अलकनंदा नदी में कूद गया। युवक का नाम कैलाश सेमवाल बताया जा रहा है।

श्रीनगरः कीर्तिनगर पुल से एक युवक ने मैक्स वाहन से उतर सीधे अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। वाहन सवार कुछ समझ पाते तब तक युवक कूद चुका था। फिलहाल, श्रीनगर पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, 29 साला कैलाश सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल मैक्स वाहन में सवार हो कर अपने गांव झिरकोटी से कीर्तिनगर बाजार आ रहा था। तभी युवक कीर्तिनगर पुराने पुल के पास पहुंचते ही मैक्स वाहन से बाहर निकल गया और सीधे नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस अलकनंदा नदी में युवक की खोजबीन कर रही है, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक की तलाश में दिक्कतें आ रही है।

 

Previous articleपूर्व CM त्रिवेन्द्र रावत बाढ़ पीड़ितों को देंगे एक माह का वेतन
Next articleउत्तराखण्डः तबाही का अमित शाह ने लिया जायजा, बोले देवभूमि की हरसंभव मदद करेंगा केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here