नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने पेयजल निगम देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग की है। इसको लेकर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विभागीय स्तर से क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण न होने के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे जन प्रतिनिधियों व आम जनता में आक्रोश पनप रहा है। कहा समस्याओं के निराकरण को लेकर व पेयजल निगम देवप्रयाग के हीलाहवाली को लेकर उच्चाधिकारियों से कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता को जन आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी सबंधित विभाग व प्रशासन की होगी।