रिपब्लिक डेस्क। रविवार को हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच दूरभाष पर बात हुई। ये पहला मौका है जब हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच सार्वजनिक तौर पर बातचीत हुई है। इस बातचीत का जरिया बने पीसीसी के मुखिया गणेश गोदियाल। बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल रावत, काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और हरीश रावत नजर आ रहे हैं। गणेश गोदियाल फोन करते है और उसके बाद हरीश रावत को मोबाइल देते हैं। हरीश रावत फोन पर कहते है कि आपदा के समय सांप और नेवला भी साथ रहते हैं। इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में जल्द सुविधाएं बहाल करने की बात करते हैं तथा वन मंत्री होने के नाते क्षेत्र का भ्रमण करने की गुजारिश करते हैं। फोन पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी बात करते नजर आते हैं।
इस वीडियो के आने के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग चल रही थी। लेकिन बीते 22 अक्टूबर को हरक सिंह रावत ने मीडिया के माध्यम से माफी मांगी। बकौल हरक हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। वह मुझे कुछ भी कहें गाली दें, चोर बोले। अपराधी कहे। सब मेरे लिए आशीर्वाद के समान है। मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूँ।
हरक सिंह रावत के प्रति हरीश रावत के सुर भी नरम दिखाई दे रहे हैं हालांकि दल-बदल को लेकर उनका वहीं स्टैण्ड है। इसके बाद अचानक रविवार के दिन हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच मोबाइल पर वार्ता उत्तराखण्ड के राजनीति में बड़े बदलाव की ओर इशारा करती है। अब देखने वाले बात उत्तराखण्ड की सियासत में धमाका दीपावली से पहले होता है या दीपावली बाद। कांग्रेस के कई नेता अपने बयानों में ‘दीपावली पर’ पहले ही इशारा कर चुके हैं।