नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों का कीर्तिनगर में बुरा हाल है। यहां कीर्तिनगर की चिलेड़ी-मणजूली सड़क का डामरीकरण एक दशक बीत जाने के बाद भी नहीं होगा पाया है। जिसके चलते। ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज है।
गढ़वाल सांसद के प्रति रोष प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए आते है, किंतु ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की सुध तक नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने गढ़वाल सांसद से पीएमजीएसवाई विभाग कीर्तिनगर को जल्द इस सड़क के डामरीकरण हेतु निर्देशित करने की मांग की है।